June 13, 2025 7:32 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

सभी अनुविभागीय अधिकारी सप्ताह में एक दिन अनुविभाग की दूरस्थ तहसीलों में कैम्प ऑफिस लगाकर कार्य करें – कलेक्टर

झाबुआ माणक लाल जैन

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

सभी अनुविभागीय अधिकारी सप्ताह में एक दिन अनुविभाग की दूरस्थ तहसीलों में कैम्प ऑफिस लगाकर कार्य करें – कलेक्टर

झाबुआ, 9 जून 2025 कलेक्टर नेहा मीना ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की गयी एवं त्वरित डिस्पोजल किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन की समीक्षा की गयी। नामांतरण के तहत 50 प्रतिशत से कम डिस्पोजल करने वाली तहसील के तहसीलदारों को नोटिस दिये जाने, साथ ही सीमांकन के तहत लंबित 688 प्रकरणों को 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिये । आरसीएमएस पोर्टल के प्रकरणों का निम्न डिस्पोजल रेट होने पर झकनावदा के नायब तहसीलदार को नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर नेहा मीना ने पहल करते हुए हर शुक्रवार सभी एसडीएम से अनुविभाग की अन्य तहसीलों में कैम्प ऑफिस लगाये जाने के निर्देश दिये जिससे दूरस्थ तहसीलों में एक दिन एसडीएम के द्वारा कार्य किया जाकर समस्याओं का निराकरण सम्भव होगा एवं दूरस्थ तहसीलों के कार्यालयों का निरीक्षण भी हो पाएगा।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने व्यपवर्तन, रिकार्ड दुरुस्ती, प्रधानमंत्री किसान योजना (ई-केवायसी, एनपीसीआई, सेल्फ रजिस्ट्रेशन), स्वामित्व योजना, आरओआर आधार से खसरे की लिकिंग की समीक्षा की गयी।
कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरचनाओं को राजस्व अभिलेखों में सम्मिलित किये जाने की समीक्षा की। वेटलेण्ड का सीमांकन पूर्ण किये जाने, वक्फ सम्पत्तियों के शत प्रतिशत सीमांकन किये जाने और भूमि आवंटन के प्रकरणों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
राजस्व अधिकारियों की बैठक में विशेष अभियान के तहत बनाये गये 50 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्रों को छात्र-छात्राओं तक पूर्ण रूप से वितरण कराया जाए। वनाधिकार अधिनियम के तहत नये 2500 से अधिक प्रकरणों के जल्द से जल्द निराकरण किये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलवाद सुश्री तनुश्री मीणा, सहायक कलेक्टर आशीष कुमार , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाचले, अधीक्षक भू-अभिलेख पवन वास्केल, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें