June 13, 2025 7:33 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

कलेक्टर ने प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान की समीक्षा की

झाबुआ माणक लाल जैन

 

झाबुआ 11 जून, 2025 कलेक्टर नेहा मीना ने प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान की समीक्षा एवं आगे की कार्ययोजना के सम्बन्ध में बैठक ली गयी।
बैठक में कलेक्टर ने पुलिस भर्ती का ओपन बैच (युवक युवतियों दोनों के लिए) के लिए आए नामों का फिजिकल टेस्ट लिये जाने के निर्देश दिये। शारीरिक परीक्षण के उपरान्त पुलिस भर्ती के अनुसार शारीरिक योग्यता वाले युवक युवतियों के लिए निःशुल्क कोचिंग का 6 माह का बैच प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। जिसमें पुलिस भर्ती के अतिरिक्त अन्य वर्दीधारी भर्तियां, अग्निवीर, अग्निवायु, जेल प्रहरी, वन प्रहरी जैसी भर्तियों को भी टारगेट किया जाए। इस बैच में निःशुल्क कोचिंग के साथ फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाए।
साथ ही कलेक्टर ने जिले में सेण्ट्रल लाइब्रेरी का संचालन प्रारम्भ कराये जाने हेतु समिति का गठन किये जाने के निर्देश दिये जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्यों एवं शिक्षाविदो को शामिल किया जाए। समिति के गठन के उपरान्त संचालन, लाइब्रेरी खुली रहने के समय एवं अन्य निर्धारित करने की प्रक्रिया की जाए।
जिले में गत सत्र 10 वीं एवं 12वीं का परीक्षा परीणाम संतोषजनक रहा है। आने वाले सत्र में परीक्षा परीणाम में सुधार के लिए स्कूल प्रारम्भ होते ही कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किया जाए।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा 10वीं के छात्र-छात्राओं हेतु करियर काउंसलिंग दिये जाने की कार्ययोजना बनाये जाने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि 10वीं के परिणाम आने के उपरांत विद्यार्थीयों को यह आवश्यक तौर पर बताया जाए कि 11वीं में किस स्ट्रीम को चुनने पर कौन से करियर संबंधी अवसर उपलब्ध होते है। विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग प्रोफेशनल काउंसलर जिनके द्वारा नवोदय विद्यालयों में करियर काउंसलिंग दी जाती है।
इस दौरान सहायक कलेक्टर आशीष कुमार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, पिछड़ा वर्ग सहायक संचालक रविपाल मोरी, एनसीसी ट्रेनर उदय बिलवाल एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें