उज्जैन (महिदपुर) माणक लाल जैन
महिदपुर रोड
बुधवार प्रातः 8:30 बजे युगप्रभावकाचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजा के समुदायवर्तीनी साध्वी श्री चारित्र कलाश्री जी महाराज साहब आदि ठाणा की मंगलकारी निश्रा में श्री राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर से नवाणु यात्रा की तपस्वी चौरड़िया परिवार की बेटी महिमा दक्षिता की यात्रा के निमित्त भव्य रथ यात्रा निकली गई जो नगर के विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण करते हुए 1.30 घंटे पश्चात बहुमान स्थल सुधाश्री गार्डन पहुंची रथ यात्रा में नगर वासी समाजजन तपस्वी की जय जयकार लगाते हुए चल रहे थे पूरा नगर धर्म के रंग में रंगा हुआ था हर कोई तपस्वी की अनुमोदना कर अपने पुण्य का उपार्जन कर रहा था रथ यात्रा में सुमधुर बैंड ढोल नगाड़े महिलाएं एवं पुरुष युवा वर्ग महिलाएं अपनी विभिन्न वेशभूषा में परमात्मा की जय जयकार लगाते हुए चल रहे थे जगह-जगह नगर वासी एवं समाज जनो द्वारा तपस्वी का बहुमान एवं पूज्य साध्वी जी महाराज साहब की मंगल गहुली कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया चौरडिया परिवार की नन्ही बालिकाओं द्वारा शत्रुंजय महा तीर्थ पालीताणा की नवाणु यात्रा कर महान पुण्य का उपार्जन कर नगर एवं चौरडियापरिवार को गोरवान्वित किया है कार्यक्रम के लाभार्थी अजय कुमार आशीष कुमार चौरडिया परिवार द्वारा बाहर से पधारे हुए आगंतुक महानुभाव की नवकारसी एवं सकल जैन श्री संघ एवं आमंत्रित नगर वासी मेहमानों के सा धार्मिक वात्सल्य का आयोजन किया गया। पूज्य साध्वी जी ने मंगलाचरण के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया आमंत्रित अतिथियों ने परमात्मा एवं गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन किया चोरडिया परिवार द्वारा आमंत्रित अतिथियों का बहुमान शाल श्रीफल भेट कर किया आमंत्रित अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन व्यक्त किए गए । कार्यक्रम का संचालन जैनेंद्र खिमेसरा महिदपुर द्वारा किया गया इस मंगलकारी अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दिनेश जैन बोस, राजेश धाकड़ भाजपा जिला अध्यक्ष उज्जैन ग्रामीण, बहादुर सिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व विधायक, पारस लुणावत अध्यक्ष जैन श्री संघ महिदपुर, मनीष सालेचा व्होरा जैन श्री संघ अध्यक्ष नागदा, श्रीमती कविता गादिया अध्यक्ष जेएसजी ग्रुप महिदपुर ,पारस चौरडिया अध्यक्ष जैन श्री संघ झारडा, ब्रजेश बोहरा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नागदा, जवाहर डोसी वरिष्ठ पत्रकार महिदपुर इस अवसर पर रतलाम महिदपुर नागदा ताल जावरा मंदसौर नीमच उज्जैन आदि अनेक स्थानों के श्री संघ एवं परिवारजन उपस्थित होकर तपस्वी के तप की अनुमोदना की साथ ही 99 यात्रा के निमित्त गत दिवस रात्रि में चौबीसी का आयोजन राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर में किया गया जिसमें जैन श्री संघ एवं आमंत्रित महिलाओं ने मंगल गान कर तपस्वी की अनुमोदना की।अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया की चोरड़िया परिवार की बिटियादृय महिमा दक्षिता की नवाणु यात्रा पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा
जगह-जगह नगर वासियों ने स्वागत कर की तप की अनुमोदना की व तपस्वी के जयकारों से गूंजायमान हुआ नगर । साध्वी श्री जी के प्रवचन का लाभ मिला भक्तजनो को । जैन समाज के मिडिया प्रभारी सचिन जैन ने कविता के माध्यम से तपस्वीयो की अनुमोदना करी।
