झाबुआ माणक लाल जैन
झाबुआ 11 जून, 2025 सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित नशामुक्त भारत अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर (01 जून से 26 जून 2025 तक) कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग पंकज सांवले के मार्गदर्शन में जिला झाबुआ में नशामुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रमों/गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में कन्या शाला छात्रावास झाबुआ (बारह मासी) में बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारें में समझाईश दी गयी तथा बच्चों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं स्वयं तथा अपने परिवारजनों को नशे से दूर रहने के लिए नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई।
इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग से कलाकार श्रीमती सुमन सलाम, श्रीमती कुसुम भूरिया, हॉस्टल अधीक्षिका उपस्थित रहे।