रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। राजधानी पटना से है जहां बुधवार की देर रात अटल पथ पर भीषण दुर्घटना हुई है। तेज रफ्तार से जा रहे हैं एक चार पहिया वाहन ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया है। घायल पुलिस कर्मियों में एक दरोगा एक एएसआई और एक महिला कांस्टेबल शामिल है। घटना इसके पुरी थाना क्षेत्र का है जब पटना पुलिस वाहन चेकिंग अभियान में लगी थी। रात 10:30 बजे से 12:30 बजे तक या विशेष अभियान शुरू किया गया था ।इसी दौरान देर रात चार पहिया वाहन ने वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी। मौके परफ्यूम तफरी मच गई। मामले के गंभीरता को देखते हुए पटना एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल पुलिस कर्मियों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर है। एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने वाले वाहन का चालक फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट अनमोल कुमार।