जावरा (बड़ावदा) माणक लाल जैन
बड़ावदा –
पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वर जी महाराजा समुदायवर्ती साध्वी श्री शाश्वतप्रिया श्रीजी म सा आदि ठाणा मालवा के श्रीसंघो में विचरण करते हुवे बडावदा नगर मे श्री राजेन्द्र सूरि जैन दादावाड़ी मे बिराजमान है।सोमवार 16 जून को साध्वीश्री जी के दर्शन वन्दन करने हेतु परम गुरूभक्त व कीका भाई प्रेमचंद ट्रस्ट गज मन्दिर केसरिया जी के नवीन ट्रस्टी व अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा सहपरिवार बडावदा दादावाड़ी पहुंचे जहॉ पर साध्वीश्री जी से धार्मिक चर्चा के बाद परिषद के मिडीया प्रभारी ने नवीन ट्रस्टी व गुरूमन्दिर के लाभार्थी पावेचा का प्रथम मिलन पर बहुमान किया ।बड़ावदा श्रीसंघ के मानमलजी, महेशजी, नरेंद्रजी व प्रकाश जी सकलेचा परिवार ने सुधीर कुमारजी अमृतलालजी पावेचा धार का केशरियाजी गज मन्दिर में नवीन ट्रस्टी बनने पर व दादा राजेन्द्र सूरि जी के गुरूमन्दिर मन्दिर निर्माण का लाभ लेने पर बडावदा संघ मे पहली बार पदार्पण पर शाल श्रीफल से ने बहुमान किया। परिषद के मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा का बहुमान बड़ावदा श्रीसंघ द्वारा किया गया ।
