झाबुआ (थांदला) माणक लाल जैन
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संस्कार पब्लिक स्कूल में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा समस्त विद्यालय परिवार में योग के प्रति जागरूकता लाना एवं स्वस्थ सामाजिक जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।
विद्यालय के योग प्रशिक्षक जिगर हाड़ी ने सर्वप्रथम प्राचीन भारतीय परंपरा से लेकर आधुनिक जीवन तक योग की महत्ता पर प्रकाश डाला जिसे आज पूरी दुनिया अंगीकार कर रही है। योग प्रशिक्षक के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार सहित योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया।