“25 जून 1975 — वह दिन जब देश में आपातकाल लगाकर संविधान और लोकतंत्र की आत्मा को कुचला गया। आज का दिन ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में हमें उस काले अध्याय की याद दिलाता है।
आज बहादुरगढ़ शहरी मंडल में आयोजित संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम में आदरणीय कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार, श्री कृष्ण लाल पंवार, कैप्टन भूपेन्द्र सिंह जी व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री वीर कुमार यादव जी, यशस्वी जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि जी, और झज्जर जिले के वरिष्ठ नेता व बहादुरगढ़ दिनेश कौशिक व झज्जर बादली विधानसभा प्रत्याशी,चेयरपर्सन सरोज राठी और सभी मंडल अध्यक्ष उनकी टीम कार्यकर्ता के साथ उपस्थित रहकर लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की गरिमा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर बहादुरगढ़ मंडल अध्यक्ष संजय सैनी ने धन्यवाद प्रस्ताव में सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि, आप सभी ने यहां पहुंचकर अपने भाई, अपने बेटे को आशीर्वाद दिया उसके लिए धन्यवाद