July 13, 2025 8:16 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

श्रीराम जन्मोत्सव लीला के साथ पंचदिवसीय श्रीराम कथा का भव्य समापन

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला (बलरामपुर)। नगर के मोहल्ला आर्यनगर पिपरा मोड़ तिराहा स्थित बरदही बाजार मैदान में बाबा श्री दुःखहरण नाथ मंदिर सेवा समिति उतरौला के तत्वावधान में आयोजित पंचदिवसीय श्रीराम कथा एवं श्रीरामेश्वरम स्थापना कथा के पंचम एवं अंतिम दिवस पर भव्य श्रीराम जन्मोत्सव लीला का दिव्य आयोजन संपन्न हुआ।
पांच दिनों से चल रही इस आध्यात्मिक कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथा व्यास आचार्य श्री [नाम] जी महाराज ने श्रीरामचरितमानस के माध्यम से भगवान श्रीराम के प्राकट्य की मंगलमयी लीला का अत्यंत भावविभोर कर देने वाला वर्णन प्रस्तुत किया। कथा स्थल पर उपस्थित श्रद्धालु कथा में इस कदर डूबे रहे कि पूरा वातावरण भक्तिमय और आलोकिक हो गया।
कथा के दौरान तुलसीदास जी के इस दोहे— “जब-जब होई धर्म के हानि, बाढ़हि असुर अधम अभिमानी।
तब-तब प्रभु धरि विविध शरीरा, हरहि सदा भव सज्जन पीरा।।”
— के माध्यम से यह बताया गया कि जब भी संसार में अधर्म बढ़ता है, तब भगवान भक्तों की रक्षा हेतु विभिन्न रूपों में अवतार लेते हैं।
कथावाचक ने बताया कि त्रेता युग में जब राक्षसी प्रवृत्तियों का प्रकोप बढ़ा, तब भगवान विष्णु ने महाराज दशरथ एवं माता कौशल्या के यहां श्रीराम के रूप में अवतार लिया। मंगलवार के दिन, शुक्ल पक्ष में दिन के बारह बजे जब प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ, तब पूरी अयोध्या नगरी में बधाइयों की गूंज उठी और सम्पूर्ण वातावरण आनंदमय हो गया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने “जय श्रीराम”, “सियाराम मय सब जग जानी” जैसे जयघोषों से आसमान गूंजा दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य-नाटिका, झांकियों एवं राम जन्म के दृश्य ने सभी को भावविभोर कर दिया।
कथा पांडाल को फूलों, रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा एवं ध्वनि-विज्ञान के उत्तम संयोजन से अत्यंत आकर्षक रूप में सजाया गया था। सभी श्रद्धालुओं के लिए उचित बैठने, जलपान तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी, जिसमें स्थानीय प्रशासन का भी सराहनीय सहयोग रहा।
कथा समापन के पश्चात समिति द्वारा यह घोषणा की गई कि कल दिनांक [28/06/2025] को दोपहर 01:00 बजे से पूर्णाहुति हवन एवं सायं 06:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन इसी स्थल पर किया जाएगा। समिति ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से इन दोनों आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है।
अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें नगर व आसपास के ग्रामों से पधारे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
महन्थ मयंक गिरि, फूलचंद शास्त्री, बृजलाल मिश्रा, त्रिपुरारी गिरि, अनूप चंद्र गुप्ता, अर्पित गुप्ता, महेंद्र प्रताप सिंह, संतराम जयसवाल, राजेश गुप्ता, गोवर्धन गुप्ता, सर्वेश यादव, शिवम कौशल, अरुण साहू, सुरेश चंद्र यादव, राहुल गुप्ता, अंकुर गुप्ता सहित समिति के समस्त पदाधिकारियों ने इस पावन अवसर पर सहयोग देने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे दिव्य एवं भव्य आध्यात्मिक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प दोहराया जाएं।।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें