November 19, 2025 12:51 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

संभागायुक्त की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से कलेक्टर कॉन्फ्रेंस सम्पन्न

झाबुआ माणक लाल जैन

 

झाबुआ, 28 जून 2025 संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
बाढ़ एवं अतिवृष्टि के सम्बन्ध में
संभागायुक्त दीपक सिंह ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि के सम्बन्ध में चेतावनी प्रणाली मजबूत करने के निर्देश दिए। माही मुख्य बांध एवं उपबांध में सायरन एवं मुनादी समयानुसार कराये जाए। संभागायुक्त ने इस जनहानि, धनहानि एवं पशुहानि होने पर राहत के प्रकरणों पर जल्द कार्यवाही करने को निर्देशित किया।
कलेक्टर नेहा मीना ने अवगत कराया कि जिले में आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी तैयारी पूर्ण कर ली है। सभी रिस्पांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। अस्थाई कैम्प का चिन्हांकन एवं समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है।
म.प्र लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025
संभागायुक्त ने जिला कैडर की पदोन्नति के लिए समिति बनाने जाने, ग्रेडेशन लिस्ट, आरक्षण रोस्टर की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर नेहा मीना ने कराया कि जिला स्तर पर समिति का गठन हो गया है। समयानुसार सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी।
ई आफिस संचालन
ई ऑफिस संचालन की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने कहा कि जिले में समय-समय पर ट्रेनिंग करायी जाए एवं ई ऑफिस के संचालन के लिए संसाधन उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर नेहा मीना ने अवगत कराया कि जिले में 38 से अधिक विभाग की आनबोर्डिंग होकर 790 से अधिक ई- फाइल बनायी जा चुकी है।
कलेक्टर नेहा मीना ने अवगत कराया कि जिले में 99.30% फॉर्मर रजिस्ट्री पूर्ण हो चुकी है। स्वामित्व योजना के तहत 6 प्रकरण जल्द ही पूर्ण हो जाएंगे। नामान्तरण, सीमांकन एवं बंटवारे के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। सीमांकन के सम्बन्ध में कलेक्टर ने रोवर एवं टीएमएस मशीनों के प्रशिक्षण कराये जाने की आवश्यकता के सम्बन्ध में अवगत कराया। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित 185 प्रकरणो में आरसीएमएस पोर्टल पर देरी से एन्ट्री होने के सम्बन्ध में कलेक्टर द्वारा अवगत कराया। साथ ही पिछले दिनों अधिरोपित दण्ड के बारे मे बताया।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, सीएम मॉनिट, सीएम डेशबोर्ड, खाद्यान्न पर्ची एवं ई केवायसी की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजनान्तर्गत 12 पोर्टेबल आधार मशीनों से आधार अपडेशन, लंबित जाति प्रमाण पत्रों को पूर्ण कराये जाने, जन-धन खाता एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सम्बन्ध में अवगत कराया। जिले में जल जीवन मिशन के तहत 131 पुनरीक्षित योजनाओं एवं मातृ वंदना योजना के सम्बन्ध मे जिले की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।
जिले में मिशन हरियाली के तहत 780700 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें से 595500 वन विभाग द्वारा किया जाएगा। साथ ही सीड बॉल्स के तहत पिछले वर्ष 23.8%. की उत्तरजीविता होने पर इस वर्ष भी छिड़‌काव किया जाएगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्रसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाचले, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग विपिन पाटीदार, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जितेंद्र मावी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें