November 19, 2025 12:25 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

सोनीपत के बहालगढ़ में बनेगा श्री खाटू श्याम जी का भव्य और विशाल मन्दिर

 

– लगभग सवा चार बीघा क्षेत्र में फैले इस खाटू श्याम धाम में 10 से 15 करोड़ रूपये की धनराशि से बनकर तैयार होगा श्री खाटू श्याम मंदिर जी का अद्धभुत मंदिर

– इस धाम पर खाटू श्याम जी की गद्दी पर आसीन होकर सत्यानन्द जमदग्नि जी महाराज करते है श्रद्धालुओं की समस्याओं का निराकरण

सोनीपत, हरियाणा। विवेक जैन।
बहालगढ़ के जीटी रोड़ स्थित चमत्कारी खाटू श्याम धाम में श्री खाटू श्याम जी का भव्य और विशाल मंदिर बनाने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। धाम के संस्थापक व संचालक सत्यानन्द जमदग्नि महाराज जी ने बताया कि धाम लगभग सवा चार बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है। बताया कि श्री खाटू श्याम मंदिर की नीव फागुन माह में रखी जानी प्रस्तावित है। शुरूआती आंकलन में मन्दिर निर्माण की अनुमानित लागत 10 से 15 करोड़ रूपये होगी। धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि इस धाम पर खाटू श्याम जी की गद्दी लगती है जिस पर आसीन हो सत्यानन्द जमदग्नि महाराज जी लोगों की समस्याओं को सुनते है और उनके निराकरण का उपाय बताते है। सत्यानन्द जमदग्नि महाराज जी ने बताया कि खाटू श्याम हमारे कुलदेवता है। वर्ष 2004 जन्माष्टमी के दिन से उन्होने खाटू श्याम जी के आदेश पर लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू किया था और उन्ही के आर्शीवाद से लोगों की समस्याओं का समाधान होता है। बताया कि वह शुक्ल पक्ष की एकादशी व रविवार को सुबह 9 बजे से शाम तक इस धाम में खाटू श्याम जी की गद्दी पर बैठते है। धाम पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने बताया कि इस गद्दी पर आकर मोर पंखी का झाड़ा लगवाने व महाराज जी के बताये उपायों का अनुसरण करने से लोगों की समस्याओं का निराकरण हो जाता है। इसके लिए श्रद्धालुओं से कोई पैसा नही लिया जाता है। बताया कि हर वर्ष हजारों श्रद्धालुगण श्री खाटू श्याम जी की इस गद्दी पर माथा टेकने के लिए आते है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें