डॉ के के कमर सहित अन्य चिकित्सक सम्मानित हुए
रिपोर्ट अनमोल कुमार
गया जी। चाणक्यपुरी स्थित होटल बिष्णु बिहार में चिकित्सक दिवस के अवसर पर बरिष्ठ चिकित्सकों की उपलब्धि और पीड़ितों की सराहनीय सेवा के लिए सम्मान समारोह का आयोजन नरोमा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया।
चिकित्सक दिवस का आयोजन डाॅ विधान चन्द्र ( पश्चिम बंगाल) के चर्चित चिकित्सक के जन्म दिनों पर आयोजित किया जाता है। चिकित्सक ईश्वर का स्वरूप होता है जो मानव सेवा के लिए निरंतर अपना योगदान देते हैं। इस अवसर पर होम्योपैथी चिकित्सक, डॉ के के कमर के अलावे अन्य चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सभी को अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नृत्य संगीत का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ज्ञात है कि नरोमा एक अत्याधुनिक ऑर्थो और मल्टीस्पेसीलिस्ट अस्पताल के लिए ख्याति प्राप्त है जिसका इकाई कटारी हिल रोड ( अनुग्रह कालेज से पूरब, गया, नरोमा हड्डी हाॅस्पिटल, नयी बाजार, शेरघाटी, गया और नरोमा ट़ामा हाॅस्पिटल, सिखर ,मानपुर, गया में अवस्थित है। डॉ संजय कुमार ( फ्रैक्चर, हड्डी – जोड, नस व गठिया रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि इस समरोह का आयोजन चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बरिष्ठ चिकित्सकों के सम्मान के लिए किया गया है। आयोजकों में नरोमा के निदेशक, ई, आदित्य आनन्द, प्रबंध निदेशक, डॉ पवन त्रिपाठी ने सभी चिकित्सकों का अभिवादन किया। मौके पर स्वादिष्ट भोजन, व्यंजन और तरल पेय पदार्थ भी मौजूद थे।