July 13, 2025 7:46 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर कार्यालय पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन

 

रिपोर्ट अनमोल कुमार

समस्तीपुर। नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार के पांच वर्ष के कार्यकाल के उपरांत उन्हें विदाई दी गई। विदाई समारोह का आयोजन नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डीपीओ नमामि गंगे नीरजेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पप्पू कुमार ने किया।विदाई समारोह में एनजीओ संघ के बिहार के सचिव डॉ संजय कुमार बबलू, कल्याणपुर प्रखंड के जिला परिषद रविरौशन अमित वर्मा, दीपक कुमार,नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के सभी बीस प्रखंड के पूर्व स्वयंसेवक,वर्तमान स्वयंसेवक ने भाग भाग लिया।सभी ने जिला युवा अधिकारी के कार्यकाल,उनके कुशल नेतृत्व, मिलनसार स्वभाव की खूब सराहना की साथ ही ट्राली बैग, शॉल,पाग,फूलमाला,कलम,बुके इत्यादि देकर सम्मान किया। विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें गायक एकता वर्मा ने गायिकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।संगीत सुन कर सभी के आंखे नम हो गए।सभी ने जिला युवा अधिकारी अमित कुमार के शेष कार्यकाल एवं स्वस्थ्य जीवन की मंगलकामना की। कार्यक्रम समाप्ति सम्मान पत्र भेंट कर की गई।कार्यक्रम को मोहम्मद अली,रूपेश,मो. एजाज,रजनीश,रामरूप,अजय, रमेश,अंशु,अभिषेक,रेखा, अमरजीत, इत्यादि ने अपना अहम योगदान दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें