July 13, 2025 7:25 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

पास्को एक्ट ,नशा ,बाल यौन शोषण ,बाल श्रम एवं अन्य विषयों पर ग्रामीण क्षत्रो में हुई कार्यशाला सम्पन्न l

बुरहानपुर नि.प्र – मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के व सचिव/व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड श्रीमान प्रेमदीप सांकला के मार्गदर्शन में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अनुपमा मुजाल्दे द्वारा ग्राम जयसिंगपुरा, ग्राम जैनाबाद, ग्राम खडकोद एवं ग्राम सुखपुरी में शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह, पाॅक्सो एक्ट, बाल यौन शोषण, बाल श्रम, साइबर क्राइम विषय में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अनुपमा मुजाल्दे द्वारा ग्राम जयसिंगपुरा, ग्राम जैनाबाद, ग्राम खडकोद एवं ग्राम सुखपुरी के ग्राम पंचायत भवनों में ग्रामीणों एवं स्कूल के बच्चों को शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह, पाॅक्सो एक्ट, बाल यौन शोषण, बाल श्रम, साइबर क्राइम विषयों में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार सभी का अधिकार है, जिससे आप सभी लगन से बढ़कर आगे बढ़ सकते हो एवं आपका किसी भी प्रकार से शोषण हो रहा हो या उनके अधिकारों का हनन हो रहा हो तो उसके बारे में उन्हें अपने शिक्षक या माता-पिता को जरूर बताना चाहिए। विवाह की उम्र लड़कियों के लिए 18 वर्ष एवं लड़को के लिए 21 वर्ष निर्धारित है के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित पैरालीगल वालेटियर्स श्री महेन्द्र जैन द्वारा नशे पर आमजन को एवं बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि नशा जीवन में किसी भी व्यक्ति को नहीं करना चाहिए नशे से ना केवल व्यक्ति बल्कि उसका पूरा परिवार नष्ट हो जाता है। साथ ही पैरालीगल वाॅलेंटियर्स डाॅ. किरण सिंग ने बच्चों में समय-समय पर होने वाले हारमोंस परिवर्तन पर जानकारी देते हुए, बच्चों को जागरूक किया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम जयसिंगपुरा केे हायर सेकण्डरी स्कूल प्राचार्य/शिक्षकगण श्री अखिलेश श्रीवास्तव, श्री सुधाकर प्रजापति, श्री सुधाकर साल्वे, सरपंच श्री डिगम्बर कुशवाह, सचिव श्री धनवंत महाजन ग्राम खडकोद से पंचायत सचिव श्री दिलीप पंवार शिक्षकगण श्री सुधीर भेरक, श्री संजय रोडेकर, श्री नवनीत पाटील एवं ग्राम सुखपुरी में ग्राम पंचायत सचिव श्री शैलेन्द्र पानपाटील के साथ-साथ ग्रामीणजन स्कूल के बच्चे उपस्थित हुए एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय के कर्मचारीगण श्री लोकेश स्वामी एवं श्री सुनिल बाविस्कर उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें