July 13, 2025 8:06 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये सिंगल से अंतरित की

झाबुआ माणक लाल जैन

 

कलेक्टर ने जिले के विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से सर्टिफिकेट का वितरण किया

जिले के 508 विद्यार्थियों के खाते में 1 करोड़ 27 लाख की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की गयी

झाबुआ, 04 जुलाई 2025 मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु राशि का प्रदाय कार्यक्रम आज कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर मिन्टो हॉल भोपाल में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ष 2024-25 की कक्षा 12 वीं परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु प्रति विद्यार्थी 25 हजार के हिसाब से कुल 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये सिंगल क्लिक से जमा की गयी। जिसमें जिले के 508 विद्यार्थियों के खाते में 1 करोड़ 27 लाख की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की गयी।
सांदीपनि विद्यालय झाबुआ में कलेक्टर नेहा मीना के मुख्य आतिथ्य एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार एवं जनपद अध्यक्ष के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

लाइव प्रसारण:-
सांदीपनि विद्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अतिथियों, विद्यार्थियों एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा देखा गया।

मुख्य कार्यक्रम:-
लाइव प्रसारण के उपरान्त कार्यक्रम में कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि जिले में 508 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए राशि का अंतरण किया गया है जिससे अपनी पसन्द का लैपटॉप आवश्यक तौर पर खरीदे।
उन्होंने कहा कि 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत आप सभी ने अपनी अलग-अलग करियर की राह चुनी है। हर प्रकार की पढ़ाई में लैपटॉप का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। इसके माध्यम से आप ऑनलाइन क्लासेस अटैन्ड कर सकते है, विभिन्न परीक्षाओं के ऑनलाइन टेस्ट दे सकते है, ई-बुक के माध्यम से ज्ञानार्जन कर सकते है।
कलेक्टर ने कहा कि स्कूल के बाद अब आगे पढ़ाई में भी अपने माता-पिता एवं जिले का नाम रोशन करे और देश के विकास में अपनी महती भूमिका जरूर निभाये। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में जरूरी है कि अनुशासनात्मक दिनचर्या अपनाये एवं प्रतिदिन अपनी हिचक दूर करने के लिए बोलने की प्रैक्टिस जरूर करे। शिक्षकगण भी विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को सार्वजनिक स्थलों पर बोलने हेतु आत्मविश्वास जगाने के लिए प्रयास करें।

सर्टिफिकेट वितरण:-
वर्ष 2024- 2025 सांदीपनि विद्यालय के 75 विद्यार्थियों द्वारा 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये गये। जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को अतिथियों के माध्यम से प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

अनुभव:-
कार्यक्रम में कुछ विद्यार्थियों द्वारा अपनी सफलता के अनुभव भी साझा किये गये।
इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती सुप्रिया बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस बामनिया, सहायक संचालक रविन्द्रसिंह सिसोदिया, सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य हरीश कुंडल, पी एम श्री कन्या विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी , शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें