रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना।दधीचि देहदान समिति बिहार की ओर से चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स पटना में कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में दधीचि देहदान समिति,दिल्ली प्रदेश के मुख्य संरक्षक एवं विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री आलोक कुमार को समिति के महासचिव पदमश्री बिमल जैन, दीघा के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव चौरसिया जी, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्री पीo के अग्रवाल जी एवं समिति के सदस्यों द्वारा शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया साथ ही बिहार में नेत्रदान/अंगदान की जागरूकता को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाया जाए एवं बिहार में अभि तक की नेत्रदान/देहदान की स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की गईं।
श्री आलोक कुमार जी “सचित्र रामकथा”पुस्तक का लोकार्पण के लिए दिल्ली से पटना आए थे। जिसका लोकार्पण माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद ख़ान जी द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर समिति के सदस्यगण कोषाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, श्री अरुण सत्यमूर्ति, गुरु रहमान,श्रीमती विनीता मिश्रा,सुनील पूर्वे,संजीव यादव, गोविंद कनोडिया, नंदकिशोर अग्रवाल,पवन केजरीवाल जी की उपस्थिति रही।