जावरा माणक लाल जैन
भवसागर से पार उतरने हेतु जिनशासन त्रिस्तुतीक जैन संघ के राजा दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरिश्वर जी की क्रियोद्धार पुण्यभूमि जावरा में प्रबल पुण्योदय के प्रभाव से गुरुदेव राष्ट्रसंत शिरोमणी पुण्य सम्राट श्रीमद्विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. के पट्टधर गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ति , गुरुणी साध्वी श्री भुवनप्रभा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या साध्वीश्री डॉ.अमृतरसा श्रीजी म.सा., साध्वी श्री निरागरसा श्रीजी म.सा., एवं साध्वी श्री जिनागरसा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 ने 2025 चातुर्मास हेतु भव्य व ऐतिहासिक मंगल प्रवेश किया।
श्री मनमोहन पार्श्वनाथ जैन मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें श्रीसंघ, महिलाएं, नवयुवक, बच्चे एवं देशभर के गुरूभक्त भव्य रूप में शामिल हुए। जिनध्वनि, भक्तिरस में झूमते श्रद्धालु, युवाओं की धार्मिक टोली एवं महिला परिषद् की संगीतमय प्रस्तुतियों ने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया।
ढोल-ढमाके, ध्वज, बंदनवार व “जय गुरुदेव” के गगनभेदी नारों के साथ जावरा की गलियाँ धर्ममयी वातावरण में गूंज उठी।
शोभायात्रा उपरांत मंदिर परिसर में आयोजित धर्मसभा में पूज्य साध्वी श्रीजी म.सा. ने चातुर्मास की महत्ता बताते हुए संयम, स्वाध्याय और आत्मसाधना पर विशेष प्रकाश डाला।जावरा नगरी में धर्म, संयम और आराधना का अनुपम संगम उस समय देखने को मिला।
अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया की जावरा चातुर्मास प्रवेश पर विधायक दिनेश बोस , राजनेताओं सहित श्रीसंघ व परिषद परिवार के राष्ट्रीय व प्रान्तीय पदाधिकारी व सदस्यों व ट्रस्टीगण की विशेष उपस्थिती रही। अतिथि का बहुमान शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेट किये गये ।सभी अतिथियो का उद्बोधन हुआ । नवकारसी श्री मनमोहन पार्श्वनाथ मंदिर, जावरा मे रखी गयी जिसका लाभ चौपड़ा परिवार ने लिया व पुण्य सम्राट भोजन शाला का लाभ स्व. श्री बाबूलालजी कोलन की स्मृति में धर्मपत्नि श्रीमती सुशीला देवी पुत्र पुत्रवधु धर्मेन्द्र सारिका, पौत्र पौत्रवधु हर्ष प्रियांशी, पौत्र जय कोलन परिवार,जावरा ने लिया। कार्यक्रम का संचालन अशोक चौपडा व अमित चौपडा ने किया । जावरा श्रीसंघ के अजीत जी चत्तर ने अतिथियो का परिचय कराया। साध्वीश्री के प्रवचन का सभी ने श्रवण किये। चातुर्मास समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कोलन ने स्वागत भाषण दिये ।
🌸 आदरणीय मंचासीन अतिथिगण के प्रति सादर अभिवादन 🌸
हमारा परम सौभाग्य है कि हमारे इस गरिमामय कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु जिनशासन अनुरागी, समाजसेवा एवं संगठन के विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्टजन मंचासीन होकर हमें कृतार्थ कर रहे हैं।
विशेष अभिनंदन एवं सादर स्वागत करते हैं:
🔹 श्रीमान् दिनेशजी जैन
विधायक, महिदपुर विधानसभा
🔹 श्रीमान् प्रकाशजी छाजेड़
राष्ट्रीय अध्यक्ष, नवयुवक परिषद
🔹 श्रीमान् पारसजी जैन
पूर्व ऊर्जा मंत्री, म.प्र. शासन
🔹 श्रीमान् शांतिलालजी दसेड़ा
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्रीसंघ
🔹 श्रीमान् सुधीरजी लोढ़ा
राष्ट्रीय महामंत्री, नवयुवक परिषद
🔹 श्रीमान् अनिलजी दसेड़ा
राष्ट्रीय पर्यावरण मंत्री, नवयुवक परिषद
🔹 श्री ब्रजेश बोहरा
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, नवयुवक परिषद
🔹 श्री आदित्य धोका
राष्ट्रीय अध्यक्ष, तरुण परिषद
तथा अन्य समर्पित समाजसेवियों— 🔸 श्री राजेन्द्रजी सुराणा
🔸 श्री मुकेशजी नाकोड़ा
🔸 श्री सुधीरजी पावेचा
🔸 श्री संजय कोठारी
🔸 श्री अभयजी सेठिया
🔸 श्री धर्मेन्द्रजी कोलन
🔸 श्री अजितजी चत्तर – श्रीसंघ अध्यक्ष
इन सभी महानुभावों की उपस्थिति से कार्यक्रम गौरवपूर्ण बन गया। हम हृदय से आभारी हैं एवं इनके अमूल्य मार्गदर्शन, सहयोग व प्रेरणा के लिए वंदन करते हैं।