आमजन को पेयजल सुविधाजनक होगी बन्नाराम के प्रयास से
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर की राजगढ-लक्षमणगढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना विधानसभा चुनाव 2023 मे 72 हजार वोट प्राप्त कर हालाकि उप विजेता रहे हो लेकिन बन्नाराम मीना ने अपनी पार्टी भाजपा बनी सरकार से क्षेत्र मे विकास कार्य अन्धाधुन्ध करा रहा है , चाहे वो सड़क हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र हो अथवा जलदाय विभाग हो या फिर अन्य दूसरा कोई विभाग हो बन्नाराम मीना सभी विभागो के मंत्रियो से मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र मे हारने के बाद भी लगातार आमजन की सेवा मे लगा हुआ है।
इसी क्रम मे राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र मे फिर से मीना ने अपने प्रयास से 10 हैण्डपम्प दुबारा से स्वीकृत करा लिए है इन 10 हैण्डपम्प लगने आमजन को पेयजल सुविधाजनक होगी।
क्षेत्र मे विकास कार्य के लिए बन्नाराम को हर व्यक्ति धन्यवाद दे रहा है और इसके द्वारा जो भी विकास कराया जा रहा है उसकी वास्तव मे क्षेत्र की जनता तहे दिल से सराहना कर रही है और जगह-जगह एक ही चर्चा होती रहती है कि बन्नाराम मीना चुनाव हार जाने के बाद भी क्षेत्र की जनता के लिए लगातार प्रयास कर आमजन के हित मे रात-दिन विकास कार्य कराता ही रहता है।
ऐसे है राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रत्याशी-2023 के बन्नाराम मीना जो लगातार रात-दिन आमजन की सेवा मे हारने के बाद भी प्रयासरत है।











