रिपोर्ट अनमोल कुमार
गयाजी । स्थानीय रेड काॅस सोसाइटी के सभागार में उच्च शिक्षा के दशा एवं दिशा पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
शिक्षा समागम सह स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जीवन कुमार और बंशीधर ब्रजवासी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा एक व्यवसाय बन कर रह गया है चारों तरफ कान्वेंट और अंग्रेजी विद्यालय ने भारत का हृदय मातृभाषा पर आधात है। अब गुरुकुल और पाठशालाओं की परम्परागत शिक्षा लुप्त होते जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस बदलाव से नयी पीढ़ी दिशाहीन होते जा रहे हैं। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।
मगध विश्वविद्यालय के महासचिव और कार्यकारी अध्यक्ष, लालसा कुमारी ने उच्च शिक्षा के दशा और दिशा पर चर्चा करते हुए कहा कि आज शिक्षा में संशोधन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को सही दशा और दिशा देता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता, राकेश कुमार कानन ने किया। मंच संचालन और अभिनन्दन राकेश जी ने किया। समारोह का आयोजन बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ, मगध विश्वविद्यालय, बोध गया द्वारा किया गया।











