झाबुआ (थांदला) माणक लाल जैन थांदला प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन भोपाल मध्य प्रदेश की शाखा थांदला द्वारा अपने आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन क्षेत्र के विधायक माननीय श्री वीर सिंह जी भूरिया के माध्यम से एक भव्य जुलूस और नारेबाजी के साथ प्रस्तुत किया। विधायक जी से अपने अनुशंसा करते हुए मांग की गई की उक्त प्रस्तुत ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय को समस्याओं के निराकरण हेतु प्रेषित करने का निवेदन किया गया। इस ज्ञापन की प्रस्तुति में लगभग 80 पेंशनर्स ने सहभागिता की। अध्यक्ष जगमोहन सिंह राठौड़, संरक्षक एवं मुख्य परामर्शदाता डी के उपाध्याय, सचिव महेश गढ़वाल, सहसचिव परमानंद पांचाल, कोषाध्यक्ष सी एल चौहान, सहकोष अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि दीपक जानी, कानूनी सलाहकार जब सिंह परमार, संगठन सचिव विट्ठल प्रसाद शर्मा व अमृतलाल चौहान, श्रीमती सरोज आर्य, श्रीमती चंद्रकला, श्रीमती मौली राठौर, कुदरत उल्ला खान, जी कुरैशी, सहित पेंशनर्स ने अपनी मांगों के समर्थन में एक जुलूस नारेबाजी और तख्तियां के साथ प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किया। माननीय विधायक महोदय ने सभी उपस्थितों को आश्वस्त किया कि मैं अपनी पूर्ण अनुशंसा के साथ उक्त ज्ञापन स्वयं लेकर के विधानसभा में आप लोगों की आवाज बुलंद करूंगा और माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी को आपके ज्ञापन की प्रति विधिवत अनुशंसा के साथ प्रेषित करूंगा। हमारी प्रमुख मांगे___दो प्रतिशत महंगाई राहत लंबित है।, धारा 49 अविलंब समाप्त की जाए। आठवें वेतन आयोग में संशोधन वित्त विधेयक निरस्त किया जावे। न्यायालय के प्रकरण के संबंध में प्रत्येक पेंशनर्स को व्यक्ति शह न्यायालय जाने की शर्त समाप्त की जाए। पेंशनर्स की विधवा बहू और अविवाहित पुत्री को पेंशन का अधिकार प्रदान किया जाए। 5 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाए। मरणोपरांत उपादान राशि प्रदान की जाए। 65 वर्ष की उम्र में 5% 70 वर्ष की उम्र में 10% और 75 वर्ष की उम्र में 15% एवं 80 की उम्र में 20% पेंशन की वृद्धि की जाए। छठवें एवं सातवें वेतनमान का क्रमशः 32 एवं 27 माह के एरियर्स का भुगतान नहीं किया गया वह भुगतान किया जाए











