एसडीओ मीना ने अन्नपूर्णा रसोई में टोकन लेकर खाना खाकर खाने की गुणवत्ता भी देखी
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के
गढ़ीसवाईराम कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर रैणी एसडीएम हरकेश मीणा ने मंगलवार सुबह 11:00 बजे अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की समुचित व्यवस्थाएं देखी।
एसडीओ मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा. के सी मीणा की मौजूदगी में अस्पताल के हाजरी रजिस्टर , ओपीड़ी , निःशुल्क दवा काउंटर , महिला वार्ड इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी जो कि लगभग ठीक सी ही पाई गई।
उसके बाद एसडीएम मीणा ने गढ़ीसवाईराम अस्पताल परिसर में ही चल रही अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर आटा , दाल ,चावल आदि का बारीकी से निरीक्षण किया , संचालक ललिता मीणा मौके पर ही नहीं मिली।इस दौरान एसडीओ मीणा ने अपनी खुद की जेब के पैसे से टोकन कटवा कर खाना खा कर खाने की गुणवत्ता भी देखी जो कि ठीक पाई गई।
अन्नपूर्णा रसोई के बाहर मीनू बोर्ड पर आज खाने में क्या बनाया इसका कोई ब्यौरा ही नहीं था , दीवारों पर भी दीमक लग रही थी तथा रसोई के सामने अनावश्यक उग रही घास तथा कचरे को शीघ्र साफ सफाई करने के निर्देश दिए। साफ सफाई नहीं करने पर आवश्यक कार्रवाई की भी बात कही।
इनका कहना है कि : गढ़ीसवाईराम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं माकूल मिली , सफाई अच्छी थी। अन्नपूर्णा रसोई में दीवारों पर लगी दीमक तथा बाहर उगी अनावश्यक खरपतवार (दूब व गन्दगी) को साफ सफाई करने के निर्देश दिए है।
हरकेश मीणा एसडीओ











