December 6, 2025 8:57 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

योग की मधुर मुस्कान: शिल्पा शेट्टी के हाथों सम्मानित हुई भारत की बाल योगिनी वान्या शर्मा

अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ दिल्ली

भारत की नन्हीं योग प्रेरणा वान्या शर्मा, जिसने मात्र 7 वर्ष 6 माह की आयु में असाधारण साधना और संतुलन से सबका मन मोह लिया, ने आज इंटरनेशनल डैज़लिंग अवॉर्ड्स 2025 के मंच पर इतिहास रच दिया। भव्य समारोह के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री और योग आइकन शिल्पा शेट्टी के करकमलों से उन्हें “यंगेस्ट योगिनी ऑफ इंडिया” के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जयपुर के प्रतिष्ठित जयपुर मैरियट होटल में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति में जैसे ही वान्या का नाम पुकारा गया, पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। मंच पर शिल्पा शेट्टी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। यह पल भारतीय योग परंपरा की एक नई उपलब्धि बन गया।

शिल्पा शेट्टी ने अपने संबोधन में कहा—”वान्या जैसे बच्चों को देखकर विश्वास होता है कि भारत की योग परंपरा सुरक्षित हाथों में है। इस छोटी सी उम्र में जो संतुलन, समर्पण और अनुशासन वान्या ने दिखाया है, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।”

सिर्फ 7 साल 6 महीने की उम्र में, वान्या अब तक 14 विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर चुकी हैं। इस सम्मान को पाकर वह भावुक हो गईं। उन्होंने मंच से कहा—

“यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि उस तपस्या का प्रतीक है जो मैंने अपने गुरुजनों, माता-पिता और देश के आशीर्वाद से पाई है। मैं योग के माध्यम से भारत का नाम और ऊँचा करना चाहती हूँ।”

 

कार्यक्रम के दौरान वान्या ने एक अत्यंत सुंदर योग प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया, जिसमें उनके लचीलेपन, संतुलन और आत्मविश्वास ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया।

 

यह आयोजन न केवल वान्या के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए एक गर्व और सम्मान का क्षण बन गया। ‘यंगेस्ट योगिनी ऑफ इंडिया’ का ताज वान्या को मिलने से यह सिद्ध हो गया कि समर्पण और साधना की कोई उम्र नहीं होती।

 

वान्या शर्मा एस. डी. पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा की छात्रा हैं और अपने असाधारण प्रदर्शन से स्कूल व देश का नाम रोशन कर रही हैं।

समारोह में देश-विदेश से आए योग प्रेमियों, गणमान्य अतिथियों और मीडिया प्रतिनिधियों ने वान्या की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें