July 13, 2025 8:43 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

लोकअदालत को लेकर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय शेख सलीम ने परामर्शदाताओ की बैठक आहूत की

10 मई 2025 की लोकअदालत को लेकर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय शेख सलीम ने परामर्शदाताओ की बैठक आहूत की l

बुरहानपुर नि.प्र.- वर्ष 2025 की द्वितीय लोकअदालत का आयोजन 10 मई 2025 वार शनिवार को कुटुंब न्यायलय / जिला न्यायालय परिसर बुरहानपुर में किया गया है l कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री शेख सलीम ने कुटुंब न्यायालय बुरहानपुर के परामर्शदातो की आहूत की गई बैठक में परामर्श दाताओ को यह निर्देश दिए की आप सभी 10 मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत में आपसी समझौतों के आधार पर न्यायालय में लम्बित सभी प्रकार के मुकदमे जो भरण पोषण बाबत धारा 144 ( 125 द, प्र. स. )एवं 146 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता धारा 144 (3)भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता भरण पोषण राशी की वसूली बाबत ,धारा 09 हिन्दू विवाह अधिनियम ,मुस्लिम वैवाहिक संबंधो की पुनर्स्थापना तथा अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौतों के आधार पर कराकर पक्षकारो से निवेदन करे की वह लाभ उठाये l लोकअदालत का फैसला अंतिम होता है जिसकी कोई अपील नही होती है l

कुटुंब न्यायालय बुरहानपुर द्वारा आहूत की गई बैठक में वरिष्ठ परामर्शदाता महेंद्र जैन,संदीप शर्मा , अलमास खान उपस्थित थे l परामर्शदाताओ ने पक्षकारो से अपील की है की पक्षकारो को बार बार न्यायालय नही आना पड़ता है ,समय की बचत होती है ,आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है और दोनों परिवार में सामंजस्य का वातावरण बनता है l अतः पक्षकारो से अपेक्षा है की उपस्थित होकर 10 मई 2025 की लोकअदालत में इस सुअवसर का लाभ उठाकर अपने सम्बन्ध मधुर बनाये , परिवार , कुटुंब एवं समाज में खुशहाली लाये l

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें