रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना : रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग के तत्वावधान में आज दिनांक 19 मई 2025 को कन्या मध्य विद्यालय (भारती मध्य विद्यालय परिसर), कंकड़बाग में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें विद्यालय की छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा छात्राओं की चिकित्सा जांच की गई। प्रमुख रूप से रोटेरियन डॉ. मणि भूषण (बाल रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. वेदांत राज (दंत चिकित्सक) ने सेवाएं प्रदान कीं।
कार्यक्रम का आयोजन रोटेरियन राज किशोर सिंह (अध्यक्ष), रोटेरियन डॉ. सुजीत कुमार (संयोजक) एवं रोटेरियन गोविंद के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शिविर में कुल 44 छात्राओं की सामान्य चिकित्सा एवं दंत जांच की गई। साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर PDG रोटेरियन डॉ. राकेश प्रसाद, President Elect रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. दीप्ति सहाय, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुधांशु प्रकाश, रोटेरियन बलीराम जी एवं रोटेरियन निरंजन कुमार की सक्रिय उपस्थिति एवं योगदान रहा।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश कुमार एवं शिक्षिकाओं ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग समाजसेवा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।रोटेरियन राजकिशोर सिंह अध्यक्ष रोटरी क्लब,कंकडबाग पटना ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।