June 13, 2025 5:53 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

कलेक्टर द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गयी

झाबुआ माणक लाल जैन

कलेक्टर द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गयी

झाबुआ, 9 जून 2025 कलेक्टर नेहा मीना द्वारा आज कलेक्टर सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गयी।
कलेक्टर नेहा मीना ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय सीमा से प्रकरणों के लिए नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदारी अधिकारियों पर अर्थदण्ड अधिरोपित किये जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर नेहा मीना ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। इसी के साथ रक्त दान शिविर आयोजित करने एवं 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये ।
कलेक्टर ने आपदा प्रबन्धन एवं वर्षा पूर्व तैयारी हेतु अनुविभागीय स्तर पर बैठक लिये जा कर सम्पूर्ण तैयारी किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में ड्रेनेज की सफाई कराये जाने, वर्षा के दौरान अस्थाई कैंप के चिन्हांकन किये जाने, प्रत्येक अनुविभाग में संसाधनो की मैपिंग किये जाने, क्विक रिस्पांस टीम को सक्रिय किये जाने, मेडिसिन एवं खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने हिट एण्ड रन के प्रकरणों, समग्र ई – केवायसी, खाद्यान्न पर्ची से सम्बन्धी ई – केवायसी, जल गंगा संवर्धन अभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना की समीक्षा की गयी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एस बघेल द्वारा 1 जून से प्रारम्भ स्वस्थ यकृत मिशन के तहत नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर के सम्बन्ध में सभी जिला अधिकारियों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जिन्हे शुगर की समस्या है। ऐसे पुरूष जिनकी कमर का नाप 90 सेमी से अधिक है। ऐसी महिलाए जिनकी कमर की नाप 80 सेमी से अधिक है। ऐसे व्यक्ति जिनका बीएमआई 23 या उससे अधिक है, उन्हें जांच की आवश्यकता है।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, सहायक कलेक्टर आशीष कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाचले, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आर एस बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस बघेल एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें