July 13, 2025 7:33 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

अहमदाबाद विमान हादसा: पीएम मोदी ने एकमात्र ज़िंदा बचे यात्री से की मुलाक़ात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे में बचे एकमात्र यात्री से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने सिविल अस्पताल में अन्य घायलों से भी मुलाकात कर उनका हाल पूछा।

अनिल कुमार गुप्ता स्टेट ब्यूरो हैड दिल्ली

जून 13, दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे में ज़िंदा बच जाने वाले एकमात्र यात्री से मुलाक़ात की और उनका हालचाल जाना। पीएम मोदी अहमदाबाद सिविल अस्पताल में अन्य घायलों से भी मिले और उन सभी का हालचाल लिया।इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में विमान हादसे के दुर्घटना स्थल का जायज़ा लिया। पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ साथ शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे।

अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश

दरअसल, बीते कल अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ाने भरने के कुछ मिनट बाद मेघानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 केबिन क्रू सदस्य और 230 यात्री शामिल थे। इस हादसे में एयर इंडिया ने विमान सवार 242 में से 241 लोगों की मौत की पुष्टि की।

दुर्घटनाग्रस्त विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली नागरिक और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। एकमात्र जीवित यात्री भारतीय मूल का एक ब्रिटिश नागरिक है।

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें